फॉर्च्यून की विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची, 2018


  •  ‘फॉर्च्यून पत्रिका ने विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची (World’s 50 Greatest Leaders), 2018 19अप्रैल, 2018 को जारी की। इस वर्ष की सूची में शीर्ष स्थान पर मार्जरी स्टोनमैन डगल समेत अमेरिका के उनविद्यार्थियों रखा गया है जो बंदूक की हिंसा के शिकार हुए हैं। सूची में गेट्स फाउंडेशन की सह संस्थापिकाबिल एंड मेलिंडा गेट्स को दूसरा, द हैशटैग मीटू मूवमेंट (The#MeToo Movement) को तीसरा तथा दक्षिणकोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
  •  इस वर्ष के संस्करण में ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा इस सूची में 3 भारतीयों को शामिल किया गया है। इस सूची में सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह को 20वां, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 24वां तथा आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को 43वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  •  मार्च, 2018 में भारत के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को आर्किटेक्चर का नोबेल कहा जाने वाला प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर आर्किटेक्चर’ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में किस भारतीय को
शामिल नहीं किया गया है?
(a) बालकृष्ण दोषी
(b) इंदिरा जयसिंह
(c) मुकेश अंबानी
(d) अरूंधति भट्टाचार्य
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन