चोगम-2018


  • 25वें राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक (Commonwealth Heads of Government Meeting) अप्रैल, 2018 के मध्य ‘चोगम-2018’ लंदन, (यू.के.) में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘एक साझे भविष्य की ओर’ (Towards a Common Future) था। इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद एवं शरणार्थी समस्या आदि विषयों पर चर्चा की गई।
  •  इस राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  •  ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की।
  •  26वां चोगम वर्ष 2020 में रवांडा में प्र्रस्तावित है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक (चोगम), 2018 कहां संपन्न हुई?
(a) माल्टा
(b) लंदन
(c) वनवातु
(d) रवांडा
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया