डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित


प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में दिए गए उनके विशिष्ट योगदान के लिए 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कार की घोषणा हाल ही में हैदराबाद में मुप्‍पावरपु फाउंडेशन की दसर्वी वर्षगांठ के समारोह के दौरान की गई। पुरस्‍कार के रूप में 5 लाख नकद और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं।

डॉ स्वामीनाथन देश के कृषि क्षेत्र में योगदान ने एक नयी क्रांति का सूत्रपात किया जिसके कारण उन्‍हें हरित क्रांति का जनक कहा जाता हैं। वह कृषि की उन्नति और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

डॉ स्वामीनाथन के साथ ही जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ गुट्टा मुनिरत्नम को भी 'मुप्पावरप्पु नेशनल अवार्ड फॉर सोशल सर्विस' के लिए चुना गया। डॉ. जी मुनिरत्नम को समाज सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाई एस जगनमोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश की राजधानी: हैदराबाद
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल: तमिलिसै सौंदरराजन

Comments

Popular posts from this blog

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन