4,900 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी केंद्र सरकार ने कोसी-मेछी नदियों को जोड़ने हेतु


केंद्र ने बिहार की कोसी और मेछी नदियों को आपस में जोड़ने की 4,900 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है. इससे पूर्व, केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की मंजूरी दी थी. यह केन-बेतवा के बाद नदियों को जोड़ने वाली दूसरी बड़ी परियोजना है.

इस परियोजना को केंद्र सरकार से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अनिवार्य तकनीकी-प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र सरकार ने सिंचाई हेतु कोसी के पूर्वी तट पर 76.20 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण को मंजूरी दी है.

परियोजना के मुख्य बिंदु :
• इस परियोजना की शुरुआत राष्ट्रीय परियोजना के तौर पर की जा रही है और उस स्थिति में परियोजना का अधिकांश धन केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

• यह पूरा कार्य भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप किया जाएगा जो कि एक महत्वपूर्ण पहलू है कि भारत सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे जिससे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.

• इस परियोजना से न केवल उत्तरी बिहार में बार बार आने वाली बाढ़ से निजात मिलेगी बल्कि अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 2.14 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई भी होगी.

• इस परियोजना की ख़ास बात यह भी है कि इससे स्थानीय लोगों का विस्थापन नहीं होगा और वनभूमि का अधिग्रहण भी नहीं किया जायेगा. आमतौर पर देखा जाता है कि इस प्रकार की विशाल सरकारी योजनाओं में स्थानीय लोगों को स्थानांतरित होना पड़ता है.

केन-बेतवा लिंक परियोजना
• मध्य प्रदेश में केन और बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना के तहत 30 नहरों और 3000 जलाशयों को भी लिंक किया जायेगा. 

• केन-बेतवा नदियों के आपस में जुड़ने के बाद 87 मिलियन हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.

• इस परियोजना के तहत केन नदी के अतिरिक्त जल भण्डार को बेतवा नदी में छोड़ा जायेगा ताकि बुंदेलखंड जैसे सूखाग्रस्त इलाके को पर्याप्त पानी मिल सके.

• इस परियोजना में दो पावरहाउस, 221 किलोमीटर लंबी केन-बेतवा लिंक कनाल एवं एक लभग 2 किलोमीटर लम्बी सुरंग का निर्माण किया जायेगा.

Comments

  1. Binance two-factor authentication is the major element that keeps your account secure from all the online threats that can harm your data and information. If Binance 2fa is not working and you are looking for guidance, you can always call on Binance support number which is functional and the team is ready to guide you at every step. You can always call on Binance support number which is always functional and the team is ready to guide you at every step. Talk to them and get unlimited ways to deal the same error in quick time.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया