नई दिल्ली में ‘भारतीय वस्त्र एवं शिल्प के लिए उभरते अवसर’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता केंद्रीय कपड़ा एवं महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने की। इस संगोष्ठी में वाणिज्य एवं उद्योग और कपड़ा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों, निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council - EPCs) के प्रतिनिधियों, खरीदारी करने वाले कार्यालयों एवं खरीदारी करने वाले एजेंटों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने चीन में फैले ‘कोरोना वायरस” के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर उपलब्ध व्यापारिक अवसरों पर चर्चा करने के लिए संगोष्ठी में भाग लिया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बढ़ती घरेलू क्षमताओं के साथ-साथ वर्तमान अवसरों के विविधीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भारत को वस्त्र क्षेत्र में अग्रणी बनाने पर भी जोर दिया। इस संगोष्ठी का आयोजन भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वावधान में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा किया गया।
nice bro but trending newsHome NarendraModi Open Assam BogibeelBridge Longest Railway Bridge in India Assam To ArunachalPradesh
ReplyDeletevery nice please your airticle find out nice bro but trending newsHome NarendraModi Open Assam BogibeelBridge Longest Railway Bridge in India Assam To ArunachalPradesh
ReplyDelete